खेरवाड़ा मे जिला कलेक्टर ने ली मीटिंग , खास मुद्दों पर चर्चा की  

by नेना शर्मा today

 खेरवाड़ा मे जिला कलेक्टर ने ली मीटिंग , खास मुद्दों पर चर्चा की

उदयपुर के कलेक्टर श्री तारा चंद ने खेरवाड़ा तहसील का दोरा किया और विभिन्न जगहों पर जाकर सरकारी विभागो की जाच की |

kherwara के school मे teachers नहीं होने की बात रखी

शिक्षा विभाग के प्रकाश चंद्र जैन ने school मे अध्यापकों की नियुक्ति की बात रखी और कहा की बहुत सारे kherwara के school मे गणित और विज्ञान के teachers नहीं होने से एजुकेशन को बहुत नुकसान हो रहा है |
खेरवाड़ा तहसील के ज्यादातर schools मे गणित के अध्यापक नहीं है ईस से स्टूडेंट्स की गणित मे बहुत कमजोर रह रहे है

आगांवड़ी खेरवाड़ा की जाच की

kherwara के आगांवड़ी की रिपोर्ट पूरी नहीं मिलने पर collector ne थोड़ा नाराजगी जताई | साथ ही निर्देश भी दिए की आगे से ऐसी परेशानी और गलती नहीं होनी चाहिए

सरकारी दफ्तरों मे पानी गिरता है

स्थानीय सरकारी कर्मचारियों ने कलेक्टर से शिकायत की बारिश के मॉसम मे यह पनि टपकता है और काम मे रुकावट पेड़ होती है साथ ही काम भी रुक जाता है |

corporative बैंक के अधिकारी को गुटखा कहा कर आने पर टोका

उदयपुर collector ने मीटिंग मे आए बैंक अधिकारी को इसलिए टोका क्युकी वो गुटका खा कर आ रहे थे मीटिंग मे और मीटिंग की अनुशान की पालना नहीं कर रहे थे | उन्हे कहा गया की आगे से किसी भी सरकारी मीटिंग मे गुटखा खा कर नहीं आने के निर्देश दिए और आगे बढ़े |

खेरवाड़ा की कृषि उपज मंडी शुरू करेंगे

खेरवाड़ा मे सालों से बंद पड़ी कृषि उपज मंडी को फिर से चालू करने की बात रखी गई और ईस बात पर सहमति मिली इसलिए जल्दी ही खेरवाड़ा मे कृषि उपज मंडी चालू की जाएगी साथ ही ईस से यह के किसानों को बहुत फायदा होगा क्युकी उन्हे अपना अनाज बेचने के लिए बाहर उदयपुर डूंगरपुर और गुजरात जाना पड़ता थ अजो की नहीं जाना पड़ेगा | कलेक्टर ने यह आश्वाशन दिया की जल्द ही इसे start किया जाएगा

पशु अस्पताल की बुरी हालत की जाच की

खेरवाड़ा मे जीतने भी पशु अस्पताल hai उनकी हालत बहुत खराब है या बिल्डिंग बहुत ही पुरानी और जर्जर हो गई है | इन्हे ठीक करने की माग रखी गई है

खेरवाड़ा ब्लॉक स्तरीय मीटिंग मे ये लोग शामिल हुए है |

1. तहसीलदार लालाराम
2.विकाश अधिकारी शंकर लाल मेघवाल
3. नया गाव प्रधान कमला परमार
खेरवाड़ा प्रधान पुष्पा मीना
aur अन्य लोग

खेरवाड़ा से जुड़ी हर खबर जानने के लिए खेरवाड़ा एप

डाउनलोड करे

Our Other Article
खेरवाड़ा क्या है ?
Kherwara All News today
खेरवाड़ा ke Photos
खेरवाड़ा Kherwara jobs
खेरवाड़ा police ne kiya kmaal
खेरवाड़ा udaipur ke 4 स्टूडेंट को मिल हवाई सफर का मोका
खेरवाड़ा Seo friendly blog Builder
खेरवाड़ा Ka video
खेरवाड़ा Internship Program
खेरवाड़ा मुख्य शब्द
Aayush parmar Bio graphy